Saturday, May 4, 2024 at 8:01 AM

बालों का टूटना और झड़ना न करें नज़रंदाज़ रोज़मेरी के इन 5 नुस्खों का करें उपयोग

गलत खान-पान और पोषक तत्वों की कमी के चलते बालों का टूटना और झड़ना आम बात है।इस समस्या को दूर करने के लिए महिलाएं महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है।जिनका उन्हें कोई खास लाभ नहीं मिलता।  बालों का झड़ना कम करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।

तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

1 रोजमेरी हेयर स्प्रे बनाने के लिए पानी उबालें।

2 अब इसमें मेंहदी की पत्तियां डालें।

3 फिर धीमी आंच पर 10 मिनट तक उबलने दें।

4 अब आंच बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें।

5 अब इस पानी को छान लें और रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिलाएं।

6 हेयर प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए अन्य एसेंशियल ऑयल को भी इसमें मिक्स कर सकते हैं।

1आप इसे बालों की जड़ों में लगाएं।

2 हल्के हाथों से मसाज करें।

3 ध्यान रहे बाल धोने से कम से कम

4 घंटा पहले ऐसा करना है।

Check Also

अनिद्रा की समस्या वालों में अक्सर देखी जाती है ‘मेलाटोनिन’ की कमी, जानिए कैसे करें इसमें सुधार

नींद न आना, रात के समय बार-बार नींद टूट जाने की स्थिति को सेहत के …