Friday, April 19, 2024 at 12:55 AM

UKSSSC पेपर लीक कांड में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गिरफ्तार, अब होंगे कई बड़े खुलासे

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे ज्यादा चर्चाओं में आए जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह नाम के शख्स को आखिरकार हिमाचल के आरा कोर्ट बॉर्डर पर इंटरसेप्ट किया गया है. देहरादून से एसटीएफ टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है.

जिला पंचायत सदस्य पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इस मामले में अब तक 17 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शनिवार को एसटीएफ ने देहरादून के रायपुर क्षेत्र में रहने वाला तनुज शर्मा वर्तमान में उत्तरकाशी के मोरी स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में व्यायाम शिक्षक को पकड़ा था।

पुलिस के सूत्रों के अनुसार सरकारी सेवा में आने के बावजूद नकल माफिया से जुड़े होने से इनका चयन भी संदेह के दायरे में है। बहुत संभव है कि वो भी इसी माध्यम से सरकारी सेवा में आए हों। इस प्रकरण की जांच कहीं आगे जा सकती है।

एसटीएफ अधिकारियाें का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।कुछ दिन पहले ही वे विदेश से लौटे। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हाकम सिंह को इंटरसेप्ट कर पूछताछ की जा रही है।

Check Also

द्वारका में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली; दो कारतूस बरामद

द्वारका जिला के छावला एरिया में मंगलवार सुबह बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। …