Thursday, March 23, 2023 at 3:56 AM

आर्थिक मुश्किलों को बताते हुए झलका पलक सिधवानी का दर्द-“मैंने भाई के साथ मिलकर 15,000 रुपये…”

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई ऐसे किरदार है, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. इसमें एक नाम पलक सिधवानी का है, जो टप्पू सेना की सदस्य है.

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पलक सिधवानी ने निधि भानुशाली की जगह ली थी. उन्होंने कहा था, जब मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, तब यह तारक मेहता शो से जुड़ने के छह-सात महीने बाद था, उस समय मैं 1 बीएचके में रहती थी. जब मैं कॉलेज में थी तो पीजी में रहती थी. शो मिलने के बाद हम 1बीएचके में शिफ्ट हो गए. जिसके बाद हमें एक फ्लैट बजट में मिला और हम पूरे परिवार के साथ शिफ्ट हो गए.

पलक सिधवानी ने बताया था, यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहले मेरे पास कुछ नहीं था.  इसे कैमरे पर दिखाया नहीं जा सकता था. जिसके बाद मैंने भाई के साथ मिलकर 15,000 रुपये बजट बनाया और घर की हालत ठीक की. हमने लिविंग रूम में सेटअप बनाया और वीडियो शूट करना शुरू किया. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अक्सर मुंबई में घर बदलती रहती थी, ताकि वो 2000 रुपये बचा पाए. वो अपना एक खरीदना चाहती है.

Check Also

शो ‘व्हाट वीमेन वॉन्ट’ में पहुंचे रणबीर कपूर से हुई इतनी बड़ी भूल, कर दी इस बड़े एक्टर की बुराई

रणबीर कपूर बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय हैं। उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *