Sunday, April 2, 2023 at 5:33 PM

फिल्म ‘लॉस्ट’ की ओटीटी रिलीज डेट का हुआ एलान, इस रोल में नजर आएंगी यामी गौतम

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। यामी की फिल्म ‘लॉस्ट’ कीओटीटी रिलीज डेट का एलान हो गया है।राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित ‘लॉस्ट’ को कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया है, जहां इसे काफी पसंद किया गया।

‘लॉस्ट’ को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2022, अटलांटा इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2022 और 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। वहीं, अब इन फिल्म फेस्टिवल के बाद ‘लॉस्ट’ 16 फरवरी को जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इससे पहले पिछले साल आई ‘अ थर्सडे’ और ‘दसवीं’ में नजर आई थीं, जो दोनों ही ओटीटी पर ही रिलीज हुई थीं। इसके अलावा वह ‘काबिल’, ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘भूत पुलिस’ सहित कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

 

Check Also

कंगना रनौत ने करण जौहर पर प्रियंका को बैन करने का आरोप लगाया, करण ने कहा-“मुंह बंद रखना एक कला है”

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *