Thursday, March 23, 2023 at 4:25 AM

राखी सावंत ने दरगाह में चढ़ाई चादर, शौहर आदिल खान दुर्रानी के लिए मांगी ये दुआ

राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी और मां की खराब हालक को लेकर सुर्खियों में हैं।  राखी के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं।

 राखी सावंत  दरगाह पहुंचीं और गरीब नवाज को चादर चढ़ाई। जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि मेरी अभी-अभी शादी हुई है आदिल खान दुर्रानी से और मैं पहली बार दरगाह पर चादर चढ़ाना चाहती हूं ताकि मेरी दुआ कबूल हो गरीब नवाज के दरबार में।

इसके साथ ही राखी ने अपनी मां के लिए भी दुआ की है। राखी ने कहा, “मेरी मां की तबीयत ठीक हो जाए और मेरी शादी फले। सब लोग मेरी शादी के लिए दुआ करो।  अपनी तरफ से फूलों की चादर पेश कर रही हूं। मेरी दुआ कबूल हो।”

वीडियो में राखी सावंत पैपराजी से कहती हैं, ‘एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई उस दिन मेरी कब्र पर भी आओगे क्या? जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता, तुम्हें नहीं पता क्या होगा?’

उनकी मां की हालत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही है। वो लगातार अपनी मां के साथ अस्पताल में हैं। पिछले दिनों, उन्होंने बताया था कि उनकी मम्मी को ICU में भर्ती किया गया है और अब उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही है।

Check Also

शो ‘व्हाट वीमेन वॉन्ट’ में पहुंचे रणबीर कपूर से हुई इतनी बड़ी भूल, कर दी इस बड़े एक्टर की बुराई

रणबीर कपूर बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय हैं। उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *