Thursday, June 1, 2023 at 6:45 AM

दिल्ली के एलजी का सीएम केजरीवाल पर जोरदार पलटवार कहा-“आईआईटी से डिग्री लेने के बावजूद अशिक्षित…”

डिग्री विवाद में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बावजूद अशिक्षित रह जाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी को अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए। एलजी ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयानों का जिक्र करते हुए पलटवार किया।

यमुना सफाई के लिए महत्वपूर्ण नजफगढ़ नाले की सफाई का जायजा लेने पहुंचे एलजी से जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने यह बयान सुना है जो माननीय मुख्यमंत्री जी ने कुछ समय पहले विधानसभा में दिया था। मैं कहना चाहूंगा कि कभी किसी को अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए।’

सक्सेना ने कहा, ‘कुछ दिनों में मैंने देखा है कि किस तरह का व्यवहार हो रहा है। मैं कह सकता हूं कि यह साबित हो गया है कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं।’ गौरतलब है कि केजरीवाल आईआईटी से इंजीनियरिंग कर चुके हैं और आईआरएस अधिकारी रहे हैं।

Check Also

दो महीने पहले नीट की तैयारी करने कोटा आई थी छात्रा, प्रेग्नेंट होने से मची सनसनी

शहर में नीट की तैयारी कर रही नाबालिग कोचिंग छात्रा के प्रेग्नेंट होने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *