Sunday, November 10, 2024 at 8:41 AM

कोरोना के नए वेरिएंट का हॉटस्पॉट बनी दिल्ली, इन 4 अस्पतालों को ओमिक्रोन डेडिकेटेड सेंटर में किया गया तब्दील

दिल्ली के अब इन चार बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वायरस  के नए वेरिएंट ओमिक्रोन  से संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. दिल्ली सरकार ने सर गंगा राम अस्पताल, मैक्स (साकेत), फोर्टिस (वसंत कुंज) और बत्रा हॉस्पिटल (तुगलकाबाद) को ओमिक्रोन डेडिकेटेड  केंद्रों में तब्दील कर दिया है. इस तरह एलएनजेपी अस्पताल  समेत अब दिल्ली के कुल पांच अस्पतालों में ओमिक्रोन  का इलाज होगा.

संक्रमण के खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में हाई टेक 500 बेड्स से लैस कोविड अस्पताल  बनाया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए रामलीला मैदान को पूरी तरह से एक अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया है. यहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की एक खास टीम तैयार की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ओमिक्रोन का संक्रमण 91 देशों में फैल चुका है, लेकिन जिस तरह से ये नया स्ट्रेन यूरोप में पैर पसार रहा है, उससे भारत की चिंताएं बढ़ रही हैं. देश में अब तक ओमिक्रोन के 113 मरीज मिल चुके हैं. शुक्रवार को 26 मामले सामने आए. इनमें से 12 दिल्ली, 08 महाराष्ट्र और तेलंगाना व केरल से दो-दो मामले सामने आए.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …