Friday, September 20, 2024 at 8:32 AM

अब आप भी घर बैठे बदल सकते हैं अपने Aadhaar Card का मोबाइल नंबर, यहाँ जानिए कैसे

कुछ लोग आधार कार्ड में अपना पता, नाम या मोबाइल नंबर बदलने के लिए परेशान नजर आते हैं.ऐसे लोगों की परेशानी असानी से दूर हो सकती है. इस बीच आपको बता दें कि मोबाइल नंबर का आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरुरी है.

आप इस चीज को ऐसे समझ सकते हैं कि आज आप जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे है, उसका आधार कार्ड के साथ अपडेट या लिंक होना बहुत आवश्‍यक है.

यदि आपका भी नंबर बदल गया है तो आप अपने आधार कार्ड के साथ UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने नए मोबाइल नंबर को चेंज करने में समर्थ हैं. आइए आपको आसान तरीका आज बताते हैं….

ऑफलाइन तरीका

-आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर खुद पहुंचे.

-यहां आप आधार अपडेट फॉर्म भरने का काम करें.

-अपना मौजूदा मोबाइल नंबर फॉर्म पर लिख दें.

-आपको अपना पुराना मोबाइल नंबर फॉर्म पर लिखने की जरूरत नहीं होगी.

-एक्ज़ेक्यूटिव आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर करने का काम करेगा.

-आपको एक एकनोलेजमेंट स्लिप यहां से मिलेगी. इस पर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा.

-इस सर्विस के लिए 25 रुपये देने होते हैं.

Check Also

क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटकर शून्य; पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर सरकार ने लिया ये फैसला

सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल …