Tuesday, September 17, 2024 at 11:58 AM

CSK vs GT: ऋतुराज गायकवाड़ क्या दिला पाएंगे CSK को फाइनल का टिकट, देखें मैच प्रेडिक्शन

IPL 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से रन जमकर बरस रहे है. चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने में बल्ले से उनकी भूमिका अहम रही है.

अब तक 3 बार गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना हुआ है. इन तीनों ही मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा है. लेकिन, एक बार भी उनका अर्धशतक टीम के काम नहीं आ सका. हर बार CSK को मुंह की खानी पड़ी.

ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2022 में पुणे में हुई पहली भिड़ंत में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 48 गेंदों पर 73 रन बनाए थे. वहां CSK को 3 विकेट से हार मिली.

IPL में डेब्यू करने के बाद से गुजरात टाइटंस का चेन्नई में ये पहला मैैच होगा. चेन्नई CSK का होम ग्राउंड है. ऐसे में एडवांटेज भी उसके साथ होगा. और, हो सकता है कि ऋतुराज का बल्ला घर में वो कमाल करता दिखे

उसी सीजन में मुंबई में हुई दूसरी टक्कर में गुजरात के खिलाफ गायकवाड़ ने 49 गेंदों पर 53 रन बनाए और CSK 7 विकेट से हार गई. तीसरी टक्कर दोनों टीमों की IPL 2023 में हुआ, जहां ऋतुराज ने 50 गेंदों में 92 रन बनाए पर CSK 5 विकेट से ये मुकाबला हार गई.

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …