Friday, November 22, 2024 at 5:59 PM

ईपीएल: मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल के बीच जंग खत्म, सिटी की ईपीएल में खिताबी हैट्रिक

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के खिताब को लेकर चल रही मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल के बीच जंग खत्म हो गई है। नॉटिंघम फोरेस्ट ने आर्सेनल को 1-0 से हराकर उसके खिताब जीतने की सभी उम्मीदों को तोड़ दिया।
आर्सेनल की हार के साथ ही सिटी का यह खिताब पक्का हो गया। लीग के एक सत्र में एक टीम को 38 मैच खेलने होते हैं और ऐसे में आर्सेनल 37 मैच खेल चुका है और उसके 81 अंक हैं। वहीं, सिटी के 35 मैचों में 85 अंक हो गए हैं। उसे अभी तीन मैच और खेलने हैं जबकि आर्सेनल को एक मैच खेलना बाकी है। सिटी ने लगातार तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है।

सिटी के पास सत्र में एक और बड़ी ट्रॉफी हासिल करने का मौका है। टीम चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची हुई है। मैनचेस्टर युनाइटेड के बाद ईपीएल की खिताबी हैट्रिक लगाने वाली सिटी दूसरी टीम बन गई है। सिटी की छह सत्रों में यह पांचवीं ईपीएल ट्रॉफी है।

नॉटिंघम फोरेस्ट के लिए टाइवो अवोनी ने 19वें मिनट में गोल करके टीम का मैच में खाता खोल दिया। इसके बाद आर्सेनल की गोल करने की रणनीति विफल हो गई और उसके स्ट्राइकर नॉटिंघम के डिफेंस को भेद नहीं पाए।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …