Saturday, November 23, 2024 at 9:13 AM

उत्तर प्रदेश में जारी हैं कोरोना का कोहराम, एक्टिव केस का आकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, वहीं एक्टिव केस 1 लाख के पार हो गए हैं. कुछ जिलों में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी जिले है जहां पिछले 24 घंटे में नए संक्रमितों की संख्या 10 से भी कम थी. प्रदेश के 5 ऐसे जिले हैं जहां से ज्यादातर केस सामने आ रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह कुछ ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के मामले बहुत बढ़ रहे हैं. ऐसे 5 जिलों में कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे है, जिसमें सबसे पहले है राजधानी लखनऊ जहां 2716 नए मामले सामने आए हैं.

लखनऊ के साथ दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में भी कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 2154 नए संक्रमित मिले हैं. इस बीच राहत भरी खबर ये रही कि संक्रमित मरीजों से ज्यादा 2527 लोग स्वस्थ्य हुए और सक्रिय मामले अब 12,348 हो गए हैं.

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15622 मामले सामने आए, राहत इस बात की है कि 12 हजार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि 9 लोगों की मौत भी हुई है, और सक्रिय मामले 1 लाख के पार हो गए हैं.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …