Sunday, September 24, 2023 at 4:03 PM

अजवाइन के रस का सेवन करने से गुर्दे को डिटॉक्स करने में मिलेगी मदद

बदलते मौसम के चलते लोगों के बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है.ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सख्त जरूर होती है.चलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसा टिप्स जो आपको चाहे कोई भी मौसम हो फिट रहने मदद मिलेगी.

इसके लिए आपको दिन की शुरुआत चाय की बजाय नारियल पानी से करें.ये पूरी तरह से एक प्राकृति पेय है जो आप अपने शरीर को देते हैं. सोने से पहले व सुबह उठने के बाद अपने सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया पर दो मिनट के लिए ध्यान केंद्रित करें. जिससे आपको ताजगी महसूस होगी.

-इसी के साथ आप तकरीबन 28 ग्राम अजवाइन के रस का सेवन करें इससे गुर्दे को डिटॉक्स करने में

-आपको काफी हेल्प मिलेगी और आपका शरीर क्षारीय होगा और आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी.

-वहीं आप घर पर ही व्यायाम करें, इससे आपके शरीर की सभी मांसपेशियां व्यायाम में शामिल हो.

-अदरक और पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में डालकर पीएं. इससे जुकाम जल्द ठीक हो जाता है.

-वहीं अपने सूप,सांभर में बींस का यूज करना चाहिए.

Check Also

अपने मॉर्निंग रुटीन में वर्कआउट को शामिल न करने से बढ़ जाएगा आपका वजन

मोटापा सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बिगाड़ता, बल्कि इससे सेहत को भी खतरा होता है। अगर …