मशहूर कॉमेडियन समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को लेकर हुए विवाद के कारण अपने सारे आगामी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। अब महीनों बाद मुश्किलों से उबरने के बाद कॉमेडियन ने अपने पुनर्निधारित ‘इंडिया टूर’ की आधिकारिक घोषणा करते हुए सभी शोज के तारीखों का एलान कर दिया है। जानिए समय रैना के शो को लेकर पूरी जानकारी।

अगस्त महीने से दर्शकों के बीच होंगे समय रैना
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों के बाद कॉमेडियन समय रैना अपने पुनर्निधारित इंडिया टूट को फिर से लेकर आ रहे हैं। ‘अनफिल्टर्ड बॉय समय रैना’ इंडिया टूर की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त से बंगलुरू शहर से होगी। इसके बाद कॉमेडियन हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, और दिल्ली जैसे शहरों का दौरा करेंगे। उन्होंने सभी शोज की तारीखें भी अपने इंस्टा पोस्ट में बताई हैं। इस घोषणा के साथ ही समय रैना ने टिकट बुकिंग के लिए लिंक भी अपने इंस्टाग्राम पर दे दिया है। यानी कि आप शो की बुकिंग अब करा सकते हैं।

विवादों के चलते रद्द किया था इंडिया टूर
कॉमेडयन समय रैना का ‘अनफिल्टर्ड बाय समय रैना’ इंडिया टूर पहले ही आयोजित था। लेकिन मार्च में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो विवाद से संबंधित महाराष्ट्र साइबर सेल के समन के कारण कॉमेडियन को अपना भारत दौरा रद्द करना पड़ा था और उस समय बिके हुए टिकटों को वापस भी करना पड़ा था। अब समय रैना एक बार फिर से वापसी को तैयार हैं।

कब हुआ था ये विवाद?
समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ उस समय विवादों में आ गया था जब शो के एक एपिसोड में अत्यधिक अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था। ये एपिसोड फरवरी में जारी हुआ था। इसमें समय रैना के अलावा यूट्यूबर्स अपूर्वा मुखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया समेत कई लोग शामिल थे। आरोप था कि शो में खुलेआम अश्लील बातें की गईं जो सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर नहीं होनी चाहिए थीं। इसी को लेकर समय रैना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।