फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोन ने बीते सप्ताह भारतीय बाजार में Citroen C3 SUV लॉन्च करी थी। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए है।जबकि टॉप-एंड, फुल-लोडेड मॉडल की कीमत 8.05 लाख रुपये है. अब कंपनी ने इस कार की डिलिवरी शुरू कर दी है.

कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू कर दी थी। अब इसक मिड साइज SUV की डिलीवरी शुरू हो गई है। ये SUV इंस्पायर्ड B-सेगमेंट हैचबैक है। कंपनी ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वह इसकी बिक्री देश के 90 शहरों में करेगी।

जिन 19 शहरों में ग्राहक C3 का शोरूम विजिट कर सकते हैं उनमें नई दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत, नागपुर, वाइजैग और कालीकट शामिल हैं.

Citroen C3 को भारत में दो इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 81 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क देता है. इसके अलावा, कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल विकल्प भी मिलता है.

इसकी डिलीवरी सीधे ग्राहकों को घर पर की जाएगी। सिट्रोन की भारतीय बाजार में दूसरी कार है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर जैसी कारों से होगा।