Friday, April 19, 2024 at 11:42 PM

नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर भड़का चीन कहा-“हम पेलोसी के कार्यक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं…”

चीन, अमेरिकी कांग्रेस की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी के एशिया दौरे को लेकर काफी नाराज है। पेलोसी एशिया के चार देशों, सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया की यात्रा पर रवाना हुई हैं। नैंसी पेलोसी की आज से संभावित ताइवान यात्रा का है।

नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा की  पर चीन ने चेतावनी दी है कि अगर नैंसी पेलोसी ताइवान की यात्रा करती हैं, तो उसकी सेना कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है.हम पेलोसी के कार्यक्रम पर करीबी नजर रख रहे हैं.

चीनी विदेश मंत्रालय ने पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर आज फिर धमकी दी। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हमारी स्थिति स्पष्ट है। हमने अमेरिका को कड़ा विरोध पत्र भेजा है। हम स्पीकर नैन्सी पेलोसी के यात्रा कार्यक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। अगर अमेरिका गलत रास्ते पर अड़िग रहा तो हम अपनी संप्रभुता और सुरक्षा की खातिर कड़े कदम उठाएंगे।

उसने यह भी कहा है कि पेलोसी की इस यात्रा के बाद अमेरिका को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. ताइवान और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा कि बाइडन प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद पेलोसी के ताइवान की यात्रा करने की संभावना है.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …