Tuesday, November 26, 2024 at 4:41 AM

केमिकल से गहनों की चमक पड़ जाती है फिकी, जानिए इन्हें नए जैसा बनाने का तरीका

हिलाओं को अपने गहनों से खास लगाव होता है, वह जितना ख्याल अपने गहनों का रखती हैं शायद ही किसी और चीज का रखती हों। हालांकि नियमित रुप से पहनने पर कुछ गहनों में मैल और गंदगी जमा हो जाती है।

महिलाएं गहनों की सफाई के लिए सुनार के पास जाती हैं, हालांकि यह गलती कई बार भारी भी पड़ जाती है। कई बार गहने को घिसकर उससे सोना कम कर लिया जाता है, तो कई सुनार गहने को चमकाने के लिए ऐसे केमिकल का इस्तेमाल करते हैं

-सोने की चमक बरकरार रखने के लिए बड़े बर्तन में हल्का गरम पानी कर लें। पानी में माइल्ड लिक्विड पाउडर मिला लें। फिर इसमें सोने के गहनों को डालकर थोड़ी देर छोड़ दें। कुछ देर के बाद गहनों को टूथब्रश से रगड़ लें।
-गर्म पानी में नींबू के कुछ बूंदें डालें। फिर उनमें ज्वेलरी करीब 20 मिनट तक रखें, ऐसा करने से भी आपका गहने फिर से चमक जाएंगे।
– एक कटोरे में एक चौथाई कप बेकिंग सोडा और 2 चम्‍मच गर्म पानी डालकर पेस्‍ट को गहनों पर रगड़ें। अब गहनों को पहले विनेगर से और फिर गर्म पानी से धोएं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …