Thursday, September 19, 2024 at 8:18 PM

ChatGPT: एआई बॉट यूजर्स पैसे कमाने में भी करेगा मदद, 23 साल के लड़के ने कमाए 28 लाख रुपये

OpenAI का ChatGPT निश्चित रूप से एक उपयोगी टूल है. छात्र इसका उपयोग असाइनमेंट लिखने के लिए कर रहे हैं, व्यवसाय इसका उपयोग जल्दी और आसानी से काम पूरा करने के लिए कर रहे हैं. अब एआई बॉट यूजर्स को पैसे कमाने में भी मदद कर रहा है.

 अमेरिका में एक 23 साल के लड़के ने केवल तीन महीनों में इसके जरिये लगभग $35,000 कमा लिए हैं.  उसने ऐसा बस नौसिखियों को चैटजीपीटी पढ़ाकर, इतने पैसे कमा लिए हैं.

23 साल के लांस जंक ने लोगों को चैटजीपीटी का उपयोग करने के तरीके सिखाने के लिए उडेमी पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया. तीन महीने में दुनिया भर के 15,000 से अधिक छात्रों ने उनके “चैटजीपीटी मास्टरक्लास: ए कम्प्लीट चैटजीपीटी गाइड फॉर बिगिनर्स” में एडमिशन लिया.

पिछले साल नवंबर में चैटजीपीटी के लॉन्च के साथ वह बॉट को सभी के लिए आसान बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया और लोगों को ये बताना शुरू कर दिया कि ChatGPT का उपयोग वे कर सकते हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …