Saturday, April 20, 2024 at 12:53 AM

Whatsapp में इस साल देखने को मिलेगा बदलाव, आने वाले हैं कई नए फीचर्स

मैसेजिंग Whatsapp लगातार नए-नए फीचर मिलते रहते हैं और यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए साल 2023 में कई नए फीचर जोड़े जाएंगे।हमने इस वर्ष आने वाली नई सुविधाओं की एक सूची तैयार की है।

 यूजर्स को iOS ऐप में नया पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स छोटी विंडो में वीडियो कॉल करते हुए भी दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

व्हाट्सएप यूजर्स को ऐप में व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल करके फोटो या वीडियो भेजने का विकल्प मिलता है। इस सुविधा के साथ भेजी गई मीडिया फ़ाइलें केवल एक बार देखी जा सकती हैं और स्क्रीनशॉट नहीं ली जा सकतीं।

यह सुविधा नए साल पर टेक्स्ट के लिए भी उपलब्ध होगी और देखें कि एक बार टेक्स्ट भेजा जा सकता है या नहीं। इस तरह संवेदनशील या व्यक्तिगत संदेश भेजना आसान होगा।

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …