Thursday, November 21, 2024 at 10:17 PM

Motorola ThinkPhone जल्द मार्किट में होगा लांच, ये होगा संभव मूल्य

स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना नया बिजनेस-ग्रेड स्मार्टफोन ThinkPhone लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन की पहली झलक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) में देने वाली है।

थिंकफोन को “बिजनेस-ग्रेड” स्मार्टफोन के रूप में बाजार में उतारा जा रहा है। जो हाल के सभी लीक से मेल खाता है। रिपोर्टों के अनुसार, फोन की डिवाइस में एक एल्यूमीनियम फ्रेम और एक ‘एरामिड फाइबर इनले’ रियर शेल है।

मोटोरोला ने ट्वीट कर नए ThinkPhone की पुष्टि की है। कंपनी थिंकफोन की लॉन्चिंग CES 2023 टेक कॉन्फ्रेंस में करने वाली है, जो 5 जनवरी से 8 जनवरी तक लास वेगास में आयोजित किया जाएगा।

Motorola ThinkPhone के संभावित स्पेसिफिकेशनलीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला थिंकफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस POLED डिस्प्ले मिलेगा फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …