रखंड में साहिबगंज की महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत के बाद वायरल ऑडियो को लेकर रांची की स्पेशल एससी-एसटी कोर्ट ने अहम आदेश दिया है.
अदालत ने रांची के सिटी एसपी, साहिबगंज के तत्कालीन डीएसपी प्रमोद कुमार, रांची के एससी-एसटी थाना प्रभारी समेत पंकज मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना की प्रभारी रही सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत बीते 3 मई को हुई थी. उनका शव सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता हुआ मिला था. रूपा तिर्की रांची की रहने वाली थी.
रूपा तिर्की के पिता द्वारा दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. सीबीआई ने मामले की जांच के दौरान भी पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ की थी.
अब एससी-एसटी स्पेशल कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत आरोपी पंकज मिश्रा के अलावा रांची के सिटी एसपी, साहिबगंज के तत्कालीन डीएसपी प्रमोद कुमार और रांची के एससी-एसटी थाना प्रभारी के खिलाफ केस करने का आदेश दिया है.