Saturday, November 23, 2024 at 8:05 AM

कप्तान बाबर अपनी सुरक्षा के कारण PCB से लड़ रहे ? यहाँ जानिए पूरा विवाद

पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद बढ़ता जा रहा है।  कप्तान बाबर आजम अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने विरोध जताने के लिए मैदान पर जाने से भी इनकार कर दिया था।
टेस्ट के दूसरे दिन बाबर ने पहले घंटे का खेल मिस किया था। मोहम्मद रिजवान ने कप्तानी संभाली थी।शुरू में बाबर की अनुपस्थिति के पीछे सिरदर्द का कारण माना गया था।  बाबर पिछली रात डिनर के लिए बाहर जाते समय एक सुरक्षाकर्मी के साथ हुए विवाद से बहुत गुस्से में थे।  बाबर और पीसीबी के बीच टकराव की संभावना अभी पाकिस्तान क्रिकेट को नहीं चाहिए और वह उम्मीद करते हैं कि बोर्ड के अध्यक्ष जल्द से जल्द हस्तक्षेप करेंगे।

निश्चित तौर पर सवाल पूछे जाएंगे। कारण नहीं बताया गया। जो भी गलती है, अध्यक्ष रमीज राजा को इसे देखना चाहिए। कराची में किसी नए की प्रतिनियुक्ति की गई है, लेकिन उसे अवगत कराना होगा कि वे यहां टीम की देखभाल करने के लिए हैं और इसके खिलाड़ियों और उन्हें परेशान करने के लिए नहीं। बाबर पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …