Saturday, November 23, 2024 at 8:08 AM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा हुए बर्खास्त, नजम सेठी को मिली कमान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा को बर्खास्त कर नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद से ही रमीज रजा और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम फैंस के निशाने पर रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने पीसीबी और चयन समिति की मनमानी को लेकर सवाल उठाए थे।  संभवत इन्हीं कारणों की वजह से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाद शरीफ ने पीसीबी के अगले अध्यक्ष के तौर पर नजम सेठी के नाम को मंजूरी दे दी है। नजम सेठी 2018 में इस पद से हटे थे और इससे पहले 2013-14 में भी वे पीसीबी प्रेसीडेंट के तौर पर काम कर चुके हैं।

पीसीबी अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है लेकिन इमरान सरकार गिरने के बाद से ही उन पर तलवार लटक रही थी और अंततः उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …