कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार की आपत्ति को दरकिनार करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रैली आयोजित करने की मंजूरी दे दी है। यह रैली 16 फरवरी को बंगाल के बर्दवान जिले में होनी है। दरअसल पश्चिम बंगाल पुलिस ने संघ की रैली के आयोजन को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। पुलिस का कहना था कि मध्यमिक परीक्षाएं चल रही हैं और रैली के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज से उन्हें परेशानी होगी।
अदालत ने कुछ शर्तों के साथ दी मंजूरी
इस पर रैली के आयोजनकर्ताओं ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर रैली की मंजूरी देने की मांग की थी। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि रैली स्थल के पास कोई स्कूल नहीं है, साथ ही जिस दिन रैली है, उस दिन रविवार है और कोई परीक्षा भी नहीं है। ऐसे में पुलिस की आपत्ति गलत है। इस पर कलकत्ता उच्च न्यायालय की जस्टिस अमृता सिन्हा की पीठ ने रैली पर आपत्ति को दरकिनार करते हुए कुछ शर्तों के साथ इसकी मंजूरी दे दी। अदालत ने कहा कि आयोजकों को रैली में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर नियंत्रण रखना होगा, साथ ही लाउडस्पीकर की आवाज को भी तय मानकों के तहत ही रखना होगा।
संघ की इस रैली को संघ प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे। इसके लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत छह फरवरी से ही बंगाल दौरे पर हैं। संघ प्रमुख आज यानी 14 फरवरी को बर्दवान में संघ के नए प्रांत कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।