Sunday, September 24, 2023 at 12:13 PM

 बोरिस जॉनसन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लॉकडाउन में शराब पार्टी की होगी नए सिरे से जांच

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के नियम तोड़ने के केस की अब नए सिरे से जांच की जाएगी.

जॉनसन पर अपने सरकार में ही कोरोना के दौरान लॉकडाउन नियमों का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया गया था. इस मामले में मेट्रोपॉलिटन और टेम्स वैली पुलिस का कहना है कि वो 2020 से 2021 के बीच लगभग एक साल की घटनाओं की जांच कर रहे हैं.

इस कठिन दौर से बाहर निकलने के लिए सरकार ने लॉकडाउन के साथ-साथ कई कड़े प्रतिबंध लगाए थे. इस कारण जनता ने कई मुश्किलों का सामना किया.

वहीं इस मुश्किल वक्त में एक रिपोर्ट आई, जिसने सबको चौंका दिया था.  जब आम जनता कोरोना और लॉकडाउन से जूझ रही थी, उसी दौरान तत्कालीन पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार के कुछ मंत्री और अधिकारी शराब के नशे में जश्न मना रहे थे. जश्न किसी क्लब या चोरी से नहीं, बल्कि पीएम जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट आवास पर खुलेआम मनाया जा रहा था.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …