Friday, September 20, 2024 at 2:18 PM

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में दर्ज़ की शिकायत

बीजेपी  ने मैनपुरी के करहल  से अपने उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल  पर हुए हमले के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने इस मामले आईपीसी और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. केंद्र सरकार ने इस हमले के बाद बघेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. बघेल करहल में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने अन्य नेताओं के साथ लखनऊ में चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई. चुनाव आयोग से मिलने वाले बीजेपी नेताओं में पूर्व अध्यक्ष लक्ष्‍मीकांत बाजपेयी और अन्य नेता शामिल थे.

एसपी सिंह बघेल मैनपुरी के करहल में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उनका आरोप है कि मंगलवार देर रात करहल थाना क्षेत्र के ग्राम अतीकुउल्लापुर गांव में खेतों से निकले कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया और फायरिंग की. इसमें केंद्रीय मंत्री की कार और अन्य गाड़ियों के शीशे टूट गए.

Check Also

जनरथ बस ने मैक्स पिकअप में मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत और 16 घायल, बचाव कार्य जारी

हाथरस: हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे के निकट रोडवेज की जनरथ बस ने …