बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 42 साल की थीं और टिक-टॉक स्टार भी रह चुकी हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ गोवा गई थीं जहां उन्हें बीती रात हार्ट अटैक आया था। अपने पीछे 15 साल की बेटी को छोड़ गई हैं जिसका नाम यशोधरा फोगाट है। मां के निधन के बाद यशोधरा एकदम अनाथ हो गई हैं।
सोनाली ने छोटे पर्दे पर भी कई धारावाहिकों में काम किया है. सोनाली ने सोमवार रात ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था. टिकटॉक से फेम पाने वाली सोनाली रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
बिग बॉस के एक एपिसोड में यशोधरा ने बिग बाॅस में एंट्री ली थी और मां के साथ उनकी जबर्दस्त बॉन्डिंग दिखी थी। शो से वापस आने के बाद यशोधरा ने एक बातचीत में कहा था- ‘जब मां ने ‘बिग बॉस 14′ में आने का फैसला लिया तो मैं बहुत खुश थी।’
सोनाली ने हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आखिरी चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें मात मिली थी। सोनाली का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी नाता रहा है। वह बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं। उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। रियलिटी शो में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।बिग बॉस