Saturday, November 23, 2024 at 8:16 PM

गुजरात चुनाव से पहले भाजपा ने ‘घोषणापत्र’ किया जारी, फ्री चुनावी वादों की झड़ी से क्या मिलेंगे वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही सरगर्मियां भी बढ़ गईं हैं।  भाजपा ने आज  अपना संकल्पपत्र ‘घोषणापत्र’ जारी कर दिया है।

महिलाओं से लेकर स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं से लेकर गरीब तबके के लोगों के लिए फ्री वाले चुनावी वादे भी किए गए हैं। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी- ‘आप’ के उतरने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि छात्राओं की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक भाजपा सरकार वचनबद्ध है। आने वाले पांच सालों में महिलाओं को 1 लाख सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की केंद्र और गुजरात सरकार लोगों की अच्छी सेहत के लिए सदैव से ही चिंतित रहती है। कहा कि योजना के तहत लोगों को अबतक सिर्फ 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज मिल रहा था। नड्डा ने कहा कि अब इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर दिया जाएगा  गंभीर बीमारी होने पर लोगों को फ्री और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …