Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

OnePlus Nord N30 5G को खरीदने से पहले संभावित स्पेसिफिकेशन पर डाले एक नजर

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस अपने सस्ते फोन OnePlus Nord N30 5G को जल्द लॉन्च कर सकता है। फोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। इस फोन को OnePlus Nord N20 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा सकता है।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 और 8 जीबी रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस नॉर्ड एन30 5जी को अमेरिकी बाजार में वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

गीकबेंच लिस्टिंग में वनप्लस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर CPH2513 के साथ दिखाया गया है।  Google Play कंसोल साइट पर दिखाई दिया था और तब इसे OnePlus Nord N30 5G से जुड़ा माना जा रहा था।

यह 2.21GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ दो CPU कोर और 1.80GHz पर कैप्ड छह कोर दिखाता है। ये CPU स्पीड स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के जैसी है। साइट यह भी दिखाती है कि फोन में 7.23GB मेमोरी है।

Check Also

स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ा फैसला, GST हटा सकती है सरकार, इस उम्र के लोगों को होगा फायदा

जीवन बीमा प्रीमियम और सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ी खबर सामने आ …