Friday, November 22, 2024 at 4:35 AM

WhatsApp के इन हिडन फीचर्स के बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे, देखिए यहाँ

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चैटिंग ऐप है और आपके स्मार्टफोन में भी जरूर इंस्टॉल होगा। यह सिर्फ टेक्स्ट मेसेजेस तक ही सीमित नहीं है और इस ऐप की मदद से फोटोज, वीडियोज व ढेरों अन्य फाइल्स शेयर की जाती हैं।

वॉट्सऐप में अगर आपने ऑटो-डाउनलोड्स का विकल्प चुन रखा है तो दोस्तों की ओर से भेजे जाने पर फोटोज और वीडियोज अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं। आप नहीं चाहेंगे कि कोई बेहद पर्सनल फोटो या वीडियो सीधे फोन की गैलती तक पहुंच जाए।

अगर आप चाहते हैं कि किसी ग्रुप या फिर चैट में आने वाली मीडिया फाइल्स गैलरी में ना दिखें तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है। आपको इंडिविजुअल चैट या फिर ग्रुप में जाकर मीडिया विजिबिलिटी बदलनी होगी और ऐसा आप आसानी से कर सकते हैं।

सभी वॉट्सऐप मीडिया फाइल्स के लिए
1. 
सबसे पहले वॉट्सऐप ओपेन करें और मेन-स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें।
2. यहां से आपको सेटिंग्स में जाना होगा और Chats का चुनाव करना होगा।
3. चैट्स से जुड़ी सेटिंग्स में आपको Media Visibility का विकल्प दिखेगा, जिसके सामने दिख रहा टॉगल डिसेबल करने की स्थिति में आपको वॉट्सऐप पर आने वाली फोटोज और वीडियोज गैलरी में दिखना बंद हो जाएंगी।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …