Thursday, December 5, 2024 at 12:32 AM

बाल कंघी करते समय की गई इन गलतियों से बढ़ता है गंजापन, आप भी संभल जाइए

क्या आपके बाल भी लगातार झड़ रहे हैं ?, क्या आपके बाल झाड़ू की तरह डल और रूखे दिखने लगे हैं ? अगर हां तो आपको संभलने की जरूरत है। दरअसल, बालों का झड़ना और इनकी चमक खोना आज के समय में काफी आम समस्या हो गई है।

इस समस्या के समाधान के लिए बाजार में कई हेयर केयर प्रोडक्ट मिलने लगे हैं। इसके अलावा तमाम तरह के हेयर केयर ट्रीटमेंट भी किए जाते हैं, लेकिन कई बार से सब चीजें कोई लाभ नहीं पहुंचाती। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर बाल झड़ने और रूखेपन का कारण कुछ और नहीं बल्कि गलत तरह से कंघी करना होता है। सुन के अजीब लगा ना लेकिन ये सच है।

यदि आप बालों में कंघी करते समय कुछ गलतियां करेंगे तो आपके बाल झाड़ू की तरह दिखने लगेंगे। इसके साथ-साथ बालों का झड़ना कभी बंद नहीं होगा, भले ही आप कितने भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लें। यहां हम आपको इन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

गीले बालों में कंघी करना

अक्सर लोग जल्दबाजी के चक्कर में गीले बालों में ही कंघी करने लगते हैं। ऐसा करने से बाल झड़ने से लेकर बालों में दोमुंहे होने की समस्या बढ़ सकती है। अगर कंघी करनी जरूरी हो, तो चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें, ताकि ये ज्यादा उलझें नहीं।

खराब कंघी इस्तेमाल करना

ज्यादातर लोगों को ये कहते सुना जाता है कि कंघी को कहीं से भी खरीद लो, इसकी क्वालिटी से कोई फर्क नहीं पड़ता। जबकि ऐसा नहीं है। खराब कंघी बालों में रगड़ पैदा करती है, जिससे बाल टूट सकते हैं। हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाली और चिकनी कंघी का चयन करें। आजकल नीम की लकड़ी वाली कंघी काफी चलन में है।

जड़ों से कंघी करना

ये सबसे गलत तरीका होता है। बाल कंघी करने के लिए सबसे पहले बालों के सिरे को सुलझाना चाहिए। सिरों को सुलझाने के बाद ही धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ें, इससे बाल सही से सुलझते हैं।

बालों पर जोर आजमाना

कंघी करते वक्त यदि बाल हल्के से भी उलझते हैं तो लोग उसपर जोर आजमाने लगते हैं। जबकि बालों में उलझन होने पर जोर से कंघी करना बालों को कमजोर कर सकता है। इसलिए हमेशा धैर्य से काम लें और हल्के हाथों से कंघी करें, इससे बाल टूटने से बचे रहेंगे।

बार-बार कंघी करना

ज्यादातर लोग अपने साथ हमेशा कंघी लेकर चलते हैं, ताकि वो बार-बार अपने बालों को सुलझा सकें। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। बहुत बार कंघी करना भी बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यह बालों के प्राकृतिक तेल को हटाकर उन्हें सूखा और कमजोर बना सकता है।

Check Also

ये हैं प्रयागराज के प्रसिद्ध घाट, कुंभ मेले के दौरान यहां बिताएं वक्त

महाकुंभ का आयोजन जल्द ही होने जा रहा है। इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान …