Saturday, November 23, 2024 at 4:18 PM

अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया की बढ़ने वाली है परेशानी, टीम इंडिया चलाएगी ‘ऑपरेशन AAJ’

इंदौर की पिच पर मुंह की खाने के बाद टीम इंडिया एक ऑपरेशन करने जा रही है.इस ऑपरेशन से टीम इंडिया का इरादा ऑस्ट्रेलिया का इलाज करने यानी उनको हराने का होगा. अक्षर, अश्विन और जडेजा.

ऑपरेशन ‘AAJ’, जिसमें A stands for अक्षर, दूसरा A stands for अश्विन और J से जडेजा. आप सोच रहे होंगे कि ये तीन खिलाड़ी ही क्यों? उसका आधार भी हम आपको बताते हैं.

इसमें से 11 विकेट एक ही टेस्ट में उन्होंने लिए हैं, जिसकी पहली पारी में अक्षर ने 6 विकेट जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी थे. अश्विन की बात करें तो उन्होंने अहमदाबाद के मैदान पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 18.89 की औसत से 23 विकेट अपने खाते में डाले हैं. यानी अश्विन का जादू इस मैदान पर भी खूब चलता है.

जडेजा की जहां तक बात है तो उन्होंने अभी तक इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं खेला है.  वो इस सीरीज़ में विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. जडेजा ने अभी तक सीरीज़ में खेले 3 टेस्ट मैचों में 13.90 की औसत से 21 विकेट झटके हैं.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …