Thursday, April 18, 2024 at 5:28 PM

WTCFinal: प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त, भारत को मिला दूसरा स्थान

 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल की रेस अपने अंतिम पड़ाव पर बढ़ती दिख रही है। उलटफेर नहीं हुआ तो फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टक्कर लगभग पक्की है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया काफी ज्यादा 78.57 परसेंटेज अंकों के साथ पहले स्थान पर है। भारत के खाते में 58.93 परसेंटेज प्वाइंट्स हैं और वह दूसरे स्थान पर है।  यह खिताबी मुकाबला इंग्लैंड की राजधानी लंदन के द ओवल मैदान पर जून 2023 में होना है।

कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस साल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के महत्व के बारे में बताया और फाइनल मुकाबले में भारत का सामना करने की संभावना पर अपना उत्साह व्यक्त किया।

आस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल करने में नाकाम रहता है तो उसके पास भारत में अगले महीने शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका होगा।

Check Also

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की दौड़ में श्रीजेश-हरमन, सविता पूनिया भी जीत सकती हैं कई अवॉर्ड

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश और भारतीय महिला हॉकी टीम …