Friday, March 29, 2024 at 6:44 AM

उमरान मलिक की एक गेंद ने मचाया तहलका, तोड़ देंगे अख्तर का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक ऐसी गेंद डाली जिसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है।  उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बाल डाली जो अब तक किसी भी भारतीय द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है।

 उमरान मलिक जल्द ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हालांकि मलिक को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वे इतनी तेज गेंद भी डाल सकते हैं।

उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 27 रन खर्च किए और 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।उमरान की वह गेंद 155 की रफ्तार की रही और शनाका का विकेट हासिल हुआ। अब वे अब तक के सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके हैं।

Check Also

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीः पर्थ टेस्ट से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, देखें पूरा कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में होने वाली पांच मैचों की …