Wednesday, December 4, 2024 at 1:59 PM

फिलहाल नदी में स्नान नहीं कर पाएंगे सबरीमाला आने वाले तीर्थयात्री; बारिश की वजह से प्रतिबंध का फैसला

तिरुवनंतपुरम:  केरल के पथनमथिट्टा और इडुक्की जिलों में भारी बारिश को देखते हुए सबरीमला मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों के नदियों में प्रवेश को पूरी तरह से वर्जित करने के आदेश दिए गए। इसके साथ ही साथराम के रास्ते जंगल से पहाड़ी मंदिर तक तीर्थयात्रियों की यात्रा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने अलग-अलग आदेशों में इसकी जानकारी दी।

जिलाधिकारी एस. प्रेमकृष्ण ने आदेश में कहा कि भारी बारिश की चेतावनी जारी रहने तक पथनमथिट्टा में नदियों और घाटों पर तीर्थयात्रियों के जाने पर प्रतिबंध लागू रहेगा। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़, जलभराव और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। आदेश में कहा गया, तेज बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्र और जंगल, बाढ़, भूस्खलन और भूधंसाव को लेकर विशेष रूप से संवेदनशील हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। आदेश में जलाशयों से पानी छोड़े जाने की भी संभावना का उल्लेख किया गया है। इसके कारण ही नदियों को पार करने और उसमें स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इडुक्की की जिलाधिकारी वी. विग्नेश्वरी ने बताया कि मौसम की स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंध लागू रहेगा। मौजूदा स्थिति को देखते हुए पुलिस और वन विभाग को भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

Check Also

हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचा न्यायिक आयोग, कहा- दो माह चलेगी जांच.. तह तक पहुचेंगे

संभल: संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा की जांच के लिए …