Saturday, November 23, 2024 at 9:21 AM

एशिया कप 2022: 28 अगस्त को भारत पकिस्तान के बीच होगी एशिया कप को जीतने के लिए काटे की टक्कर

पिछले 4 सालों से एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को मिली है। पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट की वजह से यह टूर्नामेंट यूएई में हो सकता है.

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार को एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आखिरी बार एशिया कप का आयोजन 2018 में हुआ थाअब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में ही तय शेड्यूल के अनुसार खेला जाएगा।

7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें 8वें खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. भारत 2016 और 2018 में लगातार दो खिताब जीत चुका है.एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन हर दो साल में होता है  इससे पहले वनडे या टी20 विश्व कप में पाकिस्तान कभी भी भारत को नहीं हरा पाया था।

2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था। 2020 के संस्करण को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने कोविड -19 के कारण रद्द कर दिया था. इस वजह से समिति ने टूर्नामेंट को इस साल आयोजित करने का फैसला किया.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …