Saturday, December 21, 2024 at 2:06 PM

एएसआई टीम कल पहुंच सकती है संभल, राजस्व विभाग ने परिक्रमा स्थल व रास्तों की पैमाइश की

संभल: संभल के खग्गू सराय में मिले प्राचीन शिव मंदिर और उसके परिसर में स्थित कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम जल्द ही नमूने लेने पहुंचेगी। बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मंदिर के परिक्रमा स्थल और उसके आसपास के रास्तों की पैमाइश कर निशान लगाए।

प्रशासन ने बताया कि मंदिर के आसपास अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। एएसआई की टीम शुक्रवार को खग्गू सराय के मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए संभल पहुंच सकती है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मंदिर और कुएं की प्राचीनता की जांच के लिए एएसआई को पत्र लिखा था।

14 दिसंबर को हिंसा के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान इस मंदिर का पता चला था। ईओ नगर पालिका मणिभूषण तिवारी ने बताया कि मंदिर और कुएं की प्राचीनता करीब 200 वर्ष या उससे अधिक हो सकती है। इसकी पुष्टि के लिए कार्बन डेटिंग कराई जा रही है।

कार्बन डेटिंग से मंदिर और कुएं की सटीक उम्र का पता चलेगा। इसके साथ ही ऐतिहासिक महत्व और संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा। प्रशासन और पुरातत्व विभाग इसको लेकर गंभीर हैं।

राधा कृष्ण मंदिर के परिसर में भी मिला बंद कुआं
मंगलवार को सरायतरीन के मोहल्ला कछवायन में स्थित राधा कृष्ण मंदिर का ताला 32 वर्ष बाद खोला गया है। इस मंदिर पर भी ताला 1992 में दंगों के बाद लगा था। अब मंदिर का ताला खोलकर पूजा पाठ शुरू किया गया है। इसी मंदिर के परिसर में एक कुआं मिला है जो काफी गहरा है।

Check Also

गैंगस्टर मामले में अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी खारिज, सरकार बोली- गैंग लीडर है अब्बास

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे व विधायक अब्बास अंसारी की …