Saturday, November 23, 2024 at 2:04 PM

अरविंद केजरीवाल ने पेश किया पंजाब मॉडल, रोजगार व भ्रष्टाचार को मिटाने का रहेगा प्रयास

 कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मॉडल पेश किया था। सिद्धू के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में प्रेसवार्ता कर अपना पंजाब मॉडल पेश किया।

केजरीवाल का 10 सूत्रीय पंजाब मॉडल

  • पंजाब में रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। रोजगार के लिए विदेश जाने वाले प्रदेश के युवा वापस आएंगे।
  • हम पंजाब से नशा खत्म करेंगे। नशा माफिया को खत्म करेंगे।
  • पंजाब में कानून-व्यवस्था कायम करेंगे।
  • बेअदबी के दोषियों को कठोर सजा दिलाएंगे।
  • पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे।
  • शिक्षा में सुधार करेंगे।
  • दिल्ली की तर्ज पर अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। हर पंजाबी का इलाज मुफ्त करवाएंगे।
  • पंजाब में बिजली फ्री करेंगे।
  • 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपये देंगे।
  • उद्योगों को बढ़ावा देंगे।

अगर आप सत्ता में आती है तो हमने पंजाब को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए 10 सूत्रीय ‘पंजाब मॉडल’ तैयार किया है। हम ऐसा समृद्ध पंजाब बनाएंगे कि रोजगार के लिए कनाडा गए युवा अगले पांच साल में लौट आएंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …