Thursday, September 19, 2024 at 7:44 AM

उत्तराखंड: यहाँ 18 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हडकंप, अस्पताल के PRO ने की पुष्टि

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकास खंढ खिर्सू में बुधवार की सुबह 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने इन मामलों की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनका कोरोना उपचार शुरू कर दिया है।  नगर निगम कार्यालय को सैनिटाइज करवाया गया है। सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि हरिसिंहपुर क्षेत्र से एक 15 साल के किशोर समेत कई लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

तीन माह बाद अस्पतालों में भर्ती होने लगे मरीज तीन महीने बाद अस्पतालों में भी कोरोना का उपचार कराने वाले मरीज भर्ती होने लगे हैं। मेला अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में कुल 74 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद कोरोना से गंभीर मरीज भी सामने आने लगे हैं। जबकि इससे पहले सितंबर में सभी अस्पताल, कोविड स्वास्थ्य केंद और कोविड केयर सेंटर खाली हो गए थे। बीच-बीच में कभी-कभार एक आध मरीज भर्ती होता था।

Check Also

एक महीने मजार में छिपी रही साफिया मलिक, पुलिस ने बरेली से पकड़ा; दो दिन में विदेश जाने वाली थी

फर्जी शपथ पत्र लगाकर जमीन कब्जाने की आरोपी साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक को पुलिस …