Monday, May 20, 2024 at 4:30 PM

क्या आपसे नहीं होता हैं गुस्से पर कण्ट्रोल तो आजमाएं ये सरल स्टेप्स

समय रहते अपना गुस्से को आप एनर्जी में बदलने की कोशिश करें, ताकि इन मुश्किल वाले दिनों का डट कर मुकाबला कर सकें.
 
1. हर दिन अपने ध्यान, योग या ऐसे ही वक्त बिताने के लिए कुछ समय निकालें. ये समय सिर्फ आपका होगा. आपके दिमाग में चिंता नहीं होनी चाहिए. आप कोई प्लानिंग भी ना करें. अपनी पसंद की किताब या यात्रा के बारे में सोचें.

2. अपने मित्रों और रिश्तेदारों से बात करें. उनका हालचाल पूछें. उन्हें धीरज बंधाएं और उनके मन में पॉजिटिव विचार डालें.

3. अपने आप पर विश्वास रखें. यकीं ना खोएं. आप अपने को समझाएं कि सब ठीक होगा. आप सब ठीक करेंगे.
 
4. अपने परिवार वालों के साथ रहें. बच्चों से खूब बात करें. घर के बड़ों के साथ वक्त बिताएं. सब मिल कर इनडोर गेम्स खेलें. आप इन सबमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लें.
 
5. अगर आप घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो घर के अंदर ही वॉक करें. रोज के दस हजार स्टेप्स पूरे करें.

6. वर्क फ्रॉम होम ही तो है, तैयार होने की क्या जरूरत? अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो तुंरत अपनी सोच को बदलें. सुबह समय पर नहा कर उसी तरह तैयार हों, जैसा आप रेगुलर डेज में करते हैं. बिस्तर पर दफ्तर का काम ना करें.

Check Also

बदला कोरोना का टीका, ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी बचाएगा,आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति देने का प्रस्ताव मंजूर

नए फॉर्मूले पर बने कोरोना रोधी टीके को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति देने …