सर्दियों में तेज धूप चेहरे पर पड़ने से स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती है। इसके कारण त्वचा डल, ड्राई व समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती है। इससे बचने के लिए स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है।
रंगत निखारगा बेसन-दही फेसपैक
सर्दियों में सनटैन के कारण त्वचा का रंग सांवला पड़ने लगता है। ऐसे में आप दही-बेसन का फेसपैक बनाकर लगा सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन और जरूर अनुसार दही मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। बाद में ताजे पानी से धो लें।
सर्दियों में स्किन टैनिंग की समस्या ज्यादा होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए 1 चम्मच बेसन में कुछ बूंदें नींबू का रस और पानी मिलाएं। इसे चेहरे पर स्क्रबिंग करते हुए लगाएं। फिर 10 मिनट तक लगा रहने दें। बाद गुनगुने या ताजे पानी से साफ कर लें।
झुर्रियां आने से रोकेगा बेसन-हल्दी फेसपैक
स्किन की सही देखभाल ना करने से समय से पहले ही झुर्रियां पड़ने लगती है। ऐसे में आप बेसन-हल्दी का फेसपैक लगाकर इससे बच सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और जरूरत अनुसार गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं। बाद में चेहरा धो लें।