Thursday, December 5, 2024 at 7:04 PM

कार्तिक आर्यन की ‘भूल भलैया 3’ के बीच दर्शकों ने अक्षय को किया मिस; ट्रेंड कर रहा पहला पार्ट

हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का तीसरा भाग हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार में हैं, लेकिन तीसरे भाग के रिलीज के बाद दर्शक भूल भुलैया के पहले भाग को फिर से देख रहे हैं। दरअसल, भूल भुलैया का पहला भाग 2007 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था। 2007 की यह फिल्म दर्शकों के बीच आज भी लोकप्रिय है। भूल भुलैया का पहला भाग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में उपलब्ध है और यह फिलहल टॉप-10 में भी ट्रेंड कर रही है। इसमें अक्षय कुमार के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। ट्रेंडिंग लिस्ट में अक्ष्य कुमार की खेल खेल में भी शामिल है। इससे यह साबित होता है कि दर्शक अक्षय को कॉमिक किरदार में बहुत पसंद करते हैं। 2025 में वे अपनी कई मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी में वापस लौट रहे हैं।

इन फिल्मों में फिर एक दिखेंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार एक बार फिर जॉली एलएलबी-3 में दिखने वाले हैं। सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म में अक्षय की जॉली का मुकाबला अरशद वार्सी की जॉली से होगा। पिंकविला के अनुसार, जॉली एलएलबी-3 सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा हाउसफुल-5 में भी दिखेंगे। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म एक क्रूज यात्रा पर आधारित है, जिसमें कई कलाकात शामिल हैं। यह सिनेमाघरों में छह जून 2025 में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार वेलकम टू द जंगल के साथ वेलकम फिल्म की अगली श्रृंखला से भी जुड़ने वाले हैं। यह एक एडवेंचर कॉमेडी है। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को फिरोज ए. नाडियाडवाला और ज्योति देशपांडे ने बनाया है। अक्षय की लिस्ट में भूत बंगला नामक एक हॉरर कॉमेडी भी शामिल है। इसका निर्देशन प्रियदर्शन द्वारा किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए 14 साल बाद अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन एक साथ काम करेंगे। पिंकविला के अनुसार, इस फिल्म में परेस रावल, राजपाल यादव, असरानी और वामिका गब्बी भी शामिल होंगे।

भूल भुलैया 3 की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इसमें रूह बाबा का किरदार कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं। उनके अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी शामिल हैं।

Check Also

छोड़कर चली गई खेसारी की महबूबा! तड़प-तड़प कर रोए अभिनेता, बोले- जानू मुबारक हो शादी

खेसारी लाल यादव के गानों का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। यूं तो …