Saturday, November 23, 2024 at 4:43 AM

इथोपिया को सबसे ज्यादा मदद पहुंचाता है अमेरिका, अब मुश्किल समय में रोकी खाने की सप्लाई

 दुनिया के सबसे ताकतवर और विकसित देश अमेरिका द्वारा गरीब देशों को खाद्य सामग्री की सहायता दी जाती है। लेकिन एक अफ्रीकी देश इथोपिया की खाद्य सहायता अमेरिका ने रोक ​दी है।

इस बारे में ‘द यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’  ने कारण बताया है, जो हैरान करने वाला है। ‘द यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (यूएसएआईडी) ने कहा कि उसने आबादी के लिहाज से अफ्रीका के दूसरे सबसे बड़े देश इथियोपिया को भेजी जाने वाली सभी खाने की सहायता रोक दी है।  इंटरनल जांच में यह बात सामने आई है कि लाखों लोगों की भूख मिटाने के लिए भेजी गई मदद के साथ बड़े पैमाने पर हेर-फेर किया जा रहा है।

अनाज की चोरी के लिए जिम्मेदार कौन है लेकिन एजेंसी की प्रमुख सामंथा पावर ने कहा कि सरकार और विद्रोहियों के झगड़े के बीच ऐसा लगता है कि चोरी में ‘दोनों पक्षों की मिलीभगत है।’ पावर ने खाने की सहायता की व्यापक और मिलजुल कर की जा रही चोरी का पता चलने में हुई देरी को अपनी एजेंसी की नाकामी करार दिया।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …