Thursday, September 28, 2023 at 7:59 PM

अमेरिका और दक्षिण कोरिया को मिला किम जोंग उन की बहन से ओपन चैलेंज-“टेस्टिंग मिसाइल को…”

त्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने की धमकी दी है.

किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग  की ओर से यह धमकी अमेरिका और दक्षिण कोरिया  के बीच नियमित सैन्य अभ्यासों को विस्तार किए जाने के फैसले के बीच में आई है. इसके अलावा उत्तर कोरिया ने टेस्टिंग मिसाइल को उड़ाने की धमकी को लेकर भी अमेरिका को आगाह किया है.

एक दिन पहले ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया के युद्धक विमानों ने एक संयुक्त अभ्यास में कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु हथियार ले जाने सक्षम बमवर्षक विमान बी-52 को उड़ाया था.

अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सेनाएं इस महीने के अंत में अपने सबसे बड़े फील्ड अभ्यास को भी फिर शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. किम यो जोंग ने कहा, ‘हमारी नजरें अमेरिकी बलों और कठपुतली की तरह काम करने वाली दक्षिण कोरियाई सेना द्वारा बेचैनी में उठाए जाने वाले सैन्य कदमों पर लगातार बनी हुई हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …