Saturday, November 23, 2024 at 6:28 PM

अजित पवार ने नवाब मलिक को बनाया प्रत्याशी, गठबंधन में गतिरोध के बावजूद घोषित किया उम्मीदवार

मुंबई:  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी अजित गुट की तरफ से नवाब मलिक को विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक एनसीपी ने नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

भाजपा ने किया था नवाब मलिक का विरोध
इसके बाद नवाब मलिक ने एनसीपी अजित गुट के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भी दाखिल किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार) महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं. बीजेपी ने नवाब मलिक को टिकट देने का विरोध किया था।

वहीं अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि, आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी नामांकन दाखिल किया था। लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं। उन्हें मुझ पर भरोसा है, बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे।

Check Also

दिल्ली में MoU पर हस्ताक्षर, पूर्वांचल के लिए बड़ी बात; सुधरेंगी सुविधाएं

वाराणसी: आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा मिलने की दिशा में एक बार फिर नए सिरे …