भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट मुकाबला संपन्न हो चूका है. एजबेस्टन में एक समय इंग्लैंड की टीम पीछे हो गई थी।पांचवें टेस्ट मुकाबले में शुरूआती तीन दिनों तक इंग्लिश टीम के उपर अपना शिकंजा कसने वाली भारतीय टीम का पलड़ा चौथे और पांचवें दिन कमजोर पड़ गया.
सोनीलिव पर मैच के बाद के शो में अजीत अगरकर ने कहा, “यह कोई शर्म की बात नहीं है जब दो ऐसे खिलाड़ी हों जिनमें आत्मविश्वास हो और वे अच्छे खिलाड़ी हों… लेकिन जिस तरीके से भारत ने यह खेल गंवाया है। उन्हें निश्चित रूप से (इंग्लैंड) से कड़ी मेहनत करवानी थी… जितनी आसानी से उन्होंने (इंग्लैंड) किया, यह भारतीय टीम के लिए एक झटका होगा।”
पहली पारी में 132 रनों की बढ़त हासिल करने वाली ब्लू आर्मी दूसरी पारी में 245 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाजों का सामना कुछ देर केवल चेतेश्वर पुजारा एवं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही कर पाए. गेंदबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए बल्लेबाजी में भी योगदान दिया है. अगरकर ने टेस्ट क्रिकेट में 571, वनडे में 1269 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 रन बनाए हैं.