Friday, November 22, 2024 at 1:19 PM

विंबलडन 2022 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में किया 34 साल की तात्याना मारिया ने प्रवेश

जर्मनी की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी तात्जाना मारिया ने विंबलडन 2022 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में हमवतन ज्यूल नीमियर को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की.

यह मैच 2 घंटे और 18 मिनट तक चला।मारिया, जो दूसरे और तीसरे दोनों सेटों में एक ब्रेक से पिछड़ रही है, वह अपना 46वां ग्रैंड स्लैम (क्वालीफाइंग सहित) खेल रही हैं।मारिया ने कहा, “ये जूल के खिलाफ इतना कठिन मैच था, वो मेरे ही देश से है, हम दोनों जर्मन हैं. आज मुझे लगता है कि हमने वास्तव में जर्मनी को गौरवान्वित किया है.”

इस पहले तक मारिया ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी. वो 5-8 के रिकॉर्ड के साथ विंबलडन में आई थी और 2018 में यूएस ओपन के बाद से किसी स्लैम में एक मैच भी नहीं जीता था. लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को उत्साह बनाए रखा.अब सेमीफाइनल में मारिया का सामना तीसरी वरीय ओन्स जाबेउर से होगा, जिन्होंने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में मैरी बौज़कोवा को शिकस्त दी।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …