Saturday, October 19, 2024 at 6:26 AM

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आज आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान लेंगे सीएम पद की शपथ

 पंजाब में भगवंत मान की सीएम के तौर पर आज ताजपोशी होगी.भगवंत मान दोपहर साढ़े बारह बजे शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में शपथ लेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मुख्यमंच पर राज्यपाल और भगवंत मान होंगे, शपथग्रहण भी इसी मंच पर होगा. भगवंत मान के शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की पूरी तैयारी आम आदमी पार्टी ने की है. 125 एकड़ में पंडाल, पार्किंग समेत खास इंतजाम किए गए हैं. करीब 3 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

मान ने लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए पुरुषों से उस दिन विशेष रूप से ‘बसंती’ (पीली) पगड़ी और महिलाओं को पीला ‘दुपट्टा’ (शॉल) पहन कर आने का भी आग्रह किया.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा. आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …