Thursday, April 25, 2024 at 9:56 AM

जेसिंडा अर्डर्न के इस्तीफे के ऐलान के बाद लेबर पार्टी नए नेता के नाम की जल्द कर सकती हैं घोषणा

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न के इस्तीफे के ऐलान के बाद लेबर पार्टी अब नए नेता की तलाश में जुट गई है. अर्डर्न ने कहा कि उनके पास अब नेतृत्व करने का जज्बा नहीं रहा.

अर्डर्न के ऐलान के बाद अब रविवार को लेबर पार्टी नए नेता का चुनाव करेगी जो अगले आम चुनाव तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. अर्डर्न 7 फरवीर को आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री का पद छोड़ देंगी और 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड में आम चुनाव होंगे.

क्रिस हिपकिंस 2008 में पहली बार सांसद चुने गए थे. देश में कोरोना महामारी को काबू करने का पूरा श्रेय हिपकिंस को ही जाता है, 2021 के शुरुआती 6 महीने के भीतर ही न्यूजीलैंड कोरोना फ्री घोषित कर दिया गया था. उन्होंने महामारी को काबू करने के लिए दुनिया का सबसे सख्त लॉकडाउन लागू किया

डेल्टा वैरिएंट के दौरान न्यूजीलैंड में संक्रमण ने अपने पांव पसार लिए,  लॉकडाउन की आलोचनाएं भी हुईं. 44 वर्षीय नेता ने बाद में यह भी कहा कि क्वारंटीन की व्यवस्था अगर पहले लागू की जाती तो हालात खराब नहीं होते.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …