Saturday, November 23, 2024 at 2:15 PM

यूपी: आखिर कौन बनेगा बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष, सियासी गलियारों में सामने आए ये दो नाम

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सीएम के तौर पर शपथ ली. साथ में केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली है.  सियासी गलियारों में ये चर्चा काफी जोर पकड़ रही है कि बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ?

बीजेपी को नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नाम चर्चा में हैं लेकिन प्रबल दावेदारी की बात करें तो दो नाम मुख्य चर्चा का विषय बने हुए हैं, दिनेश शर्मा और श्रीकांत शर्मा.इन दोनों नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों नेताओं में किसी एक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, रेस में शामिल कुछ और नामों की बात करें तो कन्नौज के सांसद और काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक का नाम भी सामने आ रहा है.

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ब्राह्मण नेता को यूपी में पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. 2014 लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी थे .

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …