अतीक अहमद उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हो गई. 42 घंटे बाद भी लोग उस सीन को भुला नहीं पाए.अतीक और अशरफ बार-बार कह रहे थे कि उनकी हत्या हो सकती है.
अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स को देखकर लगता नहीं है कि वो इतनी चालाकी से घटना को अंजाम देंगे. जांच चल रही है.हत्या से पहले अतीक के भाई अशरफ ने सीजीआई, इलाहाबाद हाईकोर्ट जज, सीएम के नाम एक पत्र लिखा था. ये पत्र कई लोगों के नाम का खुलासा कर सकता है.
लेटर किसी फैमिली मेंबर के पास है. अब सीएम तक उस बंद लिफाफे को पहुंचाने के लिए परिवार वाले सदस्य कोशिश में लगे हुए हैं. अशरफ अहमद को जब बरेली से प्रयागराज लेकर जाया जा रहा था उस वक्त इस लेटर के बारे में उसने चर्चा की थी. पहले ये लिफाफा अतीक की पत्नी शाइस्ता के पास था.लेकिन रडार में शाइस्ता भी फंस गई.